Market Close Highlights: बाजार में लौटी तेजी; सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,900 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स निचले स्तर से उबरते हुए 375 अंक से अधिक की बढ़त में रहा। मुख्य रूप से आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा।

Credit -Latestly.Com

Market Close Highlights: स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स निचले स्तर से उबरते हुए 375 अंक से अधिक की बढ़त में रहा. मुख्य रूप से आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और यह 375.61 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,559.54 अंक पर बंद हुआ. मानक सूचकांक गिरावट के साथ खुला और एक समय 80,895.05 अंक के निचले स्तर तक आ गया. बाद में इसमें तेजी आई और यह 469.43 अंक उछल गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में तीन दिन से जारी गिरावट थम गयी और यह 84.25 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,936.40 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढें: Share Market: शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर हुआ बंद, ऑटो और आईटी शेयर चमके

हालांकि, एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और टाइटन शामिल हैं.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 620.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत चढ़कर 71.84 डॉलर प्रति बैरल रहा.  बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,017.23 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 292.95 अंक का नुकसान रहा था.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच गिरावट के साथ शुरुआत के बावजूद घरेलू बाजार में तेजी आई. बाजार वर्तमान में अमेरिका में नीतिगत दर में कटौती और मंदी की आशंका के बीच स्थिर होने का प्रयास कर रहा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\