History of March 31: बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न

साल के 365 दिन इतिहास में तरह तरह की घटनाओं के साथ दर्ज हैं. इनमें कुछ अच्छी हैं तो कुछ बुरी. 31 मार्च का दिन भी ऐसी ही बहुत सी घटनाओं का साक्षी रहा है.

History of March 31: बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न
बाबा साहेब अंबेडकर, (फोटो क्रेडिट्स: PTI)

नयी दिल्ली, 31 मार्च : साल के 365 दिन इतिहास (History) में तरह तरह की घटनाओं के साथ दर्ज हैं. इनमें कुछ अच्छी हैं तो कुछ बुरी. 31 मार्च का दिन भी ऐसी ही बहुत सी घटनाओं का साक्षी रहा है. ऐसी ही एक घटना की बात करें तो देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करके देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया. 'बाबासाहब' भीमराव आंबेडकर ने भारत की आज़ादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था और जीवनभर सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे. आजादी के बाद उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई जब उन्हें राष्ट्र के संविधान निर्माण का दायित्व सौंपा गया.

देश दुनिया के इतिहास में 31 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1504 : सिखों के गुरु अंगद देव जी का जन्म. वह गुरू नानक देव जी के बाद सिखों के दूसरे गुरू थे.

1727 : दुनिया के महान भौतिकशास्त्रियों में शुमार आइजैक न्यूटन का 84 वर्ष की आयु में लंदन में निधन.

1774 : भारत में डाक सेवा शुरू, पहला डाकघर खुला.

1870 : अमेरिका में पहली बार किसी अश्वेत नागरिक ने वोट दिया. अश्वेतों को समान अधिकार दिलाने की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी थी.

1889 : पेरिस का मशहूर एफेल टावर आधिकारिक तौर पर खुला.

1921 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को अंगीकार किया गया.

1959: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा अपने 20 शिष्यों के साथ भारत की सीमा में पहुंचे. वह 17 मार्च को

तिब्बत की राजधानी ल्हासा से पैदल रवाना हुए थे और खेनज़ीमन दर्रे से होते हुए सकुशल भारत पहुंच गए. यह भी पढ़ें : History of March 29 : कोरोना मरीजों की संख्या देश में एक हजार के पार

1964 : बम्बई में बिजली से चलने वाली ट्राम को बंद किया गया.

1980 : अमेरिका के महान फर्राटा धावक जेसी ओवंस का निधन. ओवंस ने 1936 के बर्लिन ओलंपिक खेलों में अपने देश के लिए चार स्वर्ण पदक जीते थे.

1980 : अंतिम आईसीएस अधिकारी निर्मल मुखर्जी सेवानिवृत्त हुए.

1981: एक घरेलू विमान का अपहरण करने वाले इंडोनेशिया के पांच आतंकवादियों में से चार को थाइलैंड

के बैंकाक में मार गिराया गया. विमान में सवार सभी 55 लोग सुरक्षित. आतंकवादियों ने इंडोनेशिया की जेलों में बंद 80 लोगों

को रिहा करवाने के लिए 28 मार्च को विमान का अपहरण किया था और उसे बैंकाक ले गए थे.

1983 : कोलम्बिया में भूकंप से लगभग 5000 लोगों की मौत.

1989 : पेरिस की पहचान माने जाने वाले विशाल एफेल टावर को आधिकारिक तौर पर खोला गया. फ्रांस

की क्रांति की शताब्दी के मौके पर बनी 300 मीटर ऊंची लोहे की इस इमारत को गुस्ताव एफेल की प्रोद्यौगिक कुशलता का

बेमिसाल नमूना माना जाता है.

1990 : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित किया गया.

2004 : अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक नाइट क्लब में आग लगने से 175 लोगों की मौत.


संबंधित खबरें

Dalai Lama Birthday: पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया- प्रेम और करुणा के प्रतीक

ड्रैगन के साये में तिब्बत, पुनर्जन्म की पहेली, दलाई लामा परंपरा का अनसुना रहस्य, विद्रोह की अनकही दास्तां

Kedarnath Temple Mystery: महादेव का ऐसा धाम जहां 6 महीने देवता करते हैं शिवलिंग की पूजा, भगवान विष्णु और पांडवों से जुड़ी है इसकी कथा

India U19 Beat England U19 4th Youth ODI Match Scorecard: चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 19 रनों से दी शिकस्त, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें IND U-19 बनाम ENG U-19 का स्कोरकार्ड

\