Marathi vs Hindi Controversy: मुंबई में भाषा विवाद गहराया, अब घाटकोपर में मराठी नहीं बोलने पर महिला से नोकझोंक; देखें VIDEO
(Photo Credits NDTV)

Marathi vs Hindi Controversy:  मुंबई समेत महाराष्ट्र में भाषा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला घाटकोपर इलाके से सामने आया है, जहां रहने वाली संजीरा देवी नाम की महिला के साथ मराठी में बात करने का दबाव बनाया गया. जिससे दोनों तरफ से नोक झोक हो गई. यह भी पढ़े: Hindi Vs Marathi Row: महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर MNS पर भड़के मंत्री नितेश राणे, बोले- ‘हिम्मत है तो नल बाजार और मोहम्मद अली रोड जाकर दिखाएं’; VIDEO

मुंबई में भाषा विवाद गहराया

संजीरा देवी का आरोप है कि जब वह अपने घर के पास खड़ी थीं, तभी रास्ते में खड़े कुछ लोगों से निकलने के लिए उन्होंने कहा. इस पर वहां मौजूद लोगों ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि उन्हें मराठी में बात करने के लिए मजबूर करने लगे. जब संजीरा देवी ने कहा कि वह भारतीय हैं और हिंदी में बात कर रही हैं, तो सामने से जवाब मिला "मराठी में बोलो!" इसके बाद वहां मौजूद लोग "महाराष्ट्र, महाराष्ट्र" चिल्लाने लगे. वीडियो में पूरी घटना रिकॉर्ड है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक और गाली-गलौज साफ देखी जा सकती है.

महिला का आरोप

लोकल ट्रेन में भी दिखा भाषा को लेकर टकराव

इससे पहले, 20 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच भाषा को लेकर विवाद हुआ. हिंदी बोलने वाली महिलाओं को कुछ लोगों ने कहा, "अगर महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना सीखो. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई.

मीरा-भाईंदर से शुरू हुआ था विवाद

भाषा विवाद की शुरुआत मीरा-भाईंदर से हुई थी, जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक गैर-मराठी व्यक्ति को केवल इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने मराठी में बात नहीं की. इसके बाद यह मुद्दा मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में फैल गया और आए दिन भाषा को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आने लगीं.

सरकार की प्रतिक्रिया

हालांकि, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि दोनों भाषाओं हिंदी और मराठी का सम्मान होना चाहिए और किसी को भी जबरदस्ती किसी विशेष भाषा में बात करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.