मुंबई. देवेंद्र फडणवीस सरकार की सरकार के अपील के बाद भी मराठा आंदोलन शांत नहीं हो रहा. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज आंदोलनकारी जेल भरो आंदोलन करने जा रहे है. वहीं आंदोलन उग्र न हो इसके लिए प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो गया है. बता दें कि आंदोलन के कारण अब तक 6 लोगों ने खुदकुशी की है. आंदोलन का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि मराठा समाज हिंसा के बाद आंदोलनकारीयों की गिरफ़्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.
मुंबई में इस आंदोलन की शुरुवात आजाद मैदान से लगभग 11 बजे तक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इससे पहले मंगलवार को औरंगाबाद-जलगांव मार्ग पर मराठा समुदाय के लोगों ने मंगलवार को ‘रास्ता रोको’प्रदर्शन किया. माराठ आरक्षण की मांग को लेकर एक साइंस ग्रेजुएट युवक ने बीड जिले में मंगलवार अपराह्न् आत्महत्या कर ली. इसके अलावा लातूर जिले में लगभग 8 प्रदर्शनकारियों ने मिट्टी का तेल छिड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की आंदोलन के दौरान बढ़ती हिंसक घटनाओं को देखते हुए मराठा समाज के विधायकों ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है.
यह है मांग
मराठा आंदोलन के माध्यम से मराठा समाज दूसरे पिछड़े वर्ग के तरह सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण मांग कर रहा है. अपनी मांग को मंगवाने के लिए पिछले साल मराठा समाज ने तकरीबन हर जिलों में मूक मोर्चा निकाला था. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. लेकिन अब इस मांग को लेकर मराठा समाज और भी तीव्र हो गया है. जिसके कारण प्रदर्शन और रैलीयों का सिलसिला तेज हो गया है. गौरतलब हो कि मराठा आरक्षण का मामला बांबे हाईकोर्ट में लंबित है.