Northern Railway: इस रेल रूट पर 27 अगस्त तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट; यहां देखें पूरी लिस्ट
पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को 27 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है और कुछ को डाइवर्ट किया गया है.
Northern Railway: पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को 27 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है और कुछ को डाइवर्ट किया गया है. दरअसल, इस मार्ग पर लूप लाइन में परिवर्तन किया जा रहा है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में पूर्व मध्य रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सानेहवाल-अमृतसर सेक्शन के सानेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन परिवर्तन कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे.
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल?
- अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (04654) 14 और 21 अगस्त को रद्द रहेगी
- न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल (04653) 16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी
- अमृतसर-जयनगर स्पेशल (04652) 14, 16, 18, 21, 23 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी.
- जयनगर-अमृतसर स्पेशल (04651) 16, 18, 20, 23, 25 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी डाइवर्ट?
- पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस (14617) 20, 23, 24 और 25 को अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी. इसके कारण यह सरहिन्द और ढंडारी कला स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
- जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14649) 20, 23 और 25 अगस्तअम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी. इसके कारण यह गाड़ी सरहिन्द और गोविन्दगढ़, खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
- जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673) 24 अगस्त को अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी. इसके कारण यह गाड़ी सरहिन्द, गोविन्द गढ़ और खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
ऐसे में यात्रियों के यह सलाह दी जाती है कि फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट पर यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें.
Tags
संबंधित खबरें
Hajipur Train Derailment: बिहार में लहाबोन–सिमुतला स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के 8 वैगन पटरी से उतरे, बहाली कार्य जारी
Delhi Train Accident: दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास रेल हादसा, कोच नंबर 64419 पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
Railway Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, रेलवे करेगा 1 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति, जानें कैसे करना है आवेदन
Maha Kumbh Special Trains: रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, दिल्ली से महाकुंभ के लिए चलाएगा 4 विशेष ट्रेनें
\