Heatwave: यूपी-बिहार सहित देश के इन हिस्सों में लू का कहर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
Representative Image | Photo: PTI

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) आज सुबह देश भर में हीटवेव के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी. बता दें कि यूपी और बिहार में हीटवेव जानलेवा बन चुकी है. दोनों राज्यों में कुछ दिनों में ही हीटवेव से 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई. एक तरफ राजधानी दिल्ली और NCR में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन यूपी और बिहार के कई जिलों में लू से हालात खराब हैं. सबसे बुरी हालत ईस्ट यूपी के बलिया जिले की है. Heatwave Death in UP Districts: यूपी में लू का कहर, बढ़ रहा है हीटवेव से मौत का आंकड़ा, इन जिलों में सबसे खराब हालात.

यूपी और बिहार के अलावा ओडिशा, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यूपी-बिहार के लिए तो जून का महीना जान पर बन आया है. इस महीने पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं रहा. दिन में लू के थपेड़ों ने हर किसी को बेहाल कर दिया है.

स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे बैठक

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे बेवजह घर से न निकलें. अपील में कहा गया है कि कोशिश करें कि दोपहर 12 से तीन बजे तक घर में ही रहें. बाहर निकलने पर कपड़े से सिर को ढककर रखें. पानी पीते रहें. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा और तेलंगाना में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है. इस बीच हर किसी को मानसून का इंतजार है.