Manoj Tiwari on PM Modi: संजीवनी से कम नहीं पीएम मोदी के 11 वर्ष; मनोज तिवारी
Manoj Tiwari, Filamchi Bhojpuri (Photo Credits: Youtube)

नई दिल्ली, 11 जून: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की तारीफ की. उन्होंने देश के लिए इसे संजीवनी करार दिया है. बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 11 वर्ष के कार्यकाल की अगर हम समीक्षा करे तो यह भारत के लिए संजीवनी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में सफलता हासिल हुई बै. आज देश हर क्षेत्र में कीर्तिमान बना रहा है.

मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में चलाई गई लाभकारी योजनाओं ने गरीबों को लाभ मिला है. आज गांवों में किसानों को सम्मान निधि का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है. पहले की सरकारों में दिल्ली से भेजा गया पैसा लोगों तक नहीं पहुंच पाता था. लेकिन, पीएम मोदी की सरकार में दिल्ली से भेजा गया पैसा सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचता है. कहीं भी कोई कटौती नहीं होती है. पहले की सरकारों का रवैया ठीक नहीं था. यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने कराई थी पति की हत्या, प्रेमी से अमना-सामना होने पर कुबूला जुर्म

आयुष्मान योजना के बारे में मनोज तिवारी ने कहा कि पहले की सरकारों में बुजुर्ग बीमार पैसी की तंगी के चलते इलाज नहीं करा पाता था. लेकिन, पीएम मोदी की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान योजना से बुजुर्गों को पांच लाख रुपये का इलाज मिल रहा है. इसके साथ ही गरीबों-वंचितों तक मुफ्त में राशन मुहैया कराया जा रहा है. पीएम मोदी के कार्यकाल में गांव-गांव पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कांग्रेस की सरकार में जहां पीने के जल के लिए महिलाओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर जल लाना पड़ता था, ऐसी समस्याओं से छुटकारा मिला है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हर घर जल पहुंचाने का मिशन शुरू किया गया. आज महिलाओं के घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है. अब तक 15 करोड़ घरों में नल पहुंचाया जा रहा है. गांव-गांव में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. इनकम टैक्स में मध्यम वर्ग को छूट दी गई है.

तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं. राष्ट्र सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी का विजन साफ है. 2026 तक हम देश से नक्सलवाद का सफाया कर देंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी के 11 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि सभी दलों के सांसद ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए विदेशी दौरे पर गए. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत शांति के रास्ते पर चलता है और इस रास्ते पर चलकर तरक्की करना चाहता है.