Mann Ki Baat: PM मोदी ने 'मन की बात' में संत कबीर के संदेश का किया जिक्र
Mann ki Baat (Photo Credit: Narendra Modi/Twitter)

नई दिल्ली, 28 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में समाज को बांटने वाली बुरी प्रथाओं का विरोध करने पर जोर देते हुए संत कबीर के संदेश का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कबीरदास जी द्वारा दिखाया गया मार्ग आज भी उतना ही प्रासंगिक है. यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: अरुणाचल, बिहार के छात्रों ने मोदी से अपने अनुभव किए साझा

कबीरदास जी कहा करते थे, 'कबीरा कुआं एक है, पानी भरे अनेक, बर्तन में ही भेद है, पानी सब में एक, जिसका अर्थ है- असंख्य प्रकार के लोग हो सकते हैं जो कुएं पर पानी लेने आते हैं, लेकिन कुआं किसी में फर्क नहीं करता, पानी सभी बर्तनों में एक जैसा रहता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि संत कबीर ने समाज को बांटने वाली हर कुप्रथा का विरोध किया और समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब देश विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, तब हमें संत कबीर से प्रेरणा लेकर समाज को सशक्त बनाने के प्रयासों को बढ़ाना चाहिए.