पीएम मोदी ने बताया, 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में बेयर ग्रिल्स ने कैसे समझी उनकी हिंदी, शेयर किया खास अनुभव
पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स (Photo Credits- PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात देश के सामने रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' (Man vs Wild) जिसमें वे हाल ही में नजर आए था का जिक्र किया. पीएम मोदी ने बताया कि शूटिंग के दौरान बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने उनकी हिंदी को कैसे समझा. पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि एक रोचक बात है की कुछ लोग संकोच के साथ मुझे एक बात पूछ रहे हैं कि मोदी जी बताइये आप हिंदी बोल रहे थे और बेयर ग्रिल्स हिंदी जानते नहीं हैं तो इतना तेजी से आपके बीच संवाद कैसे होता था? ये क्या बाद में एडिट किया हुआ? उन्होंने कहा कि इसमें कोई रहस्य नहीं है. सच्चाई तो यह है कि बेयर ग्रिल्स के साथ बातचीत में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया, उनके कान में एक कॉर्डलेस डिवाइस लगा हुआ था. इस डिवाइस ने मेरे द्वारा बोली गई हिंदी का अंग्रेजी में अनुवाद किया.

मैन वर्सेस वाइल्ड का यह एपिसोड 12 अगस्त को प्रसारित हुए. शो के स्पेशल एपिसोड में बियर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी दिखे थे जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. मैन वर्सेस वाइल्ड का मोदी स्पेशल एपिसोड इतना पॉपुलर हुआ कि इसने टीआरपी के सभी पिछले रिकार्ड्स तोड़ दिए. आईएएनएस की खबर के अनुसार, इस एपिसोड को ऐतिहासिक कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें- Man vs Wild: बेयर ग्रिल्स ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- मुश्किल हालातों में भी रहते हैं शांत और विनम्र.

 बेयर ग्रिल्स ने कैसे समझी पीएम मोदी की हिंदी-

पीएम स्पेशल एपिसोड को 3.69 मिलियन इप्रेशंस मिले थे, जिसके चलते डिस्कवरी ने स्टार प्लस को पीछे छोड़ दिया था, जिसे 3.67 मिलियन इंप्रेशंस मिले. इस खास एपिसोड का प्रसारण डिस्कवरी नेटवर्क के सभी 12 चैनल्स पर हुआ था. इनफोटेनमेंट जॉनर में इतनी उछाल कभी किसी कार्यक्रम को नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें- Man vs Wild शो में बोलें पीएम नरेंद्र मोदी- 18 साल में ये मेरा पहला वेकेशन है.

मैन वर्सेज वाइल्ड के इस एपिसोड में बेयर ग्रिल्स और पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में एडवेंचर करते नजर आए थे. इस स्पेशल एपिसोड को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सबसे ज्यादा देखा गया और इसी के साथ ही यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया.

मन की बात में रविवार को पीएम मोदी ने कहा मैं इस एक एपिसोड से देश ही नहीं दुनियाभर के युवाओं से जुड़ गया हूं. मैंने कभी सोचा नही था कि युवा दिलों में इस प्रकार से मेरी जगह बन जायेगी. मैंने भी कभी सोचा नही था कि हमारे देश के और दुनिया के युवा कितनी विविधता भरी चीजों की तरफ ध्यान देते हैं. मुझे आशा है कि 'मैन वर्सेज वाइल्ड' कार्यक्रम भारत का संदेश, भारत की परंपरा, भारत के संस्कार, यात्रा में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, इन सारी बातों से विश्व को परिचित कराने में मदद करेगा ऐसा मेरा पक्का विश्वास है.