Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात', चीन से जारी तनातनी और अनलॉक 2.0 पर कर सकते हैं चर्चा

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण और पूर्वी लद्दाख में चीन से जारी तनातनी के बीच आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का यह 66वां संस्करण है, जिसमें वे कोरोना वायरस महामारी, अनलॉक 2.0 और चीन के मसले पर देशवासियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

Mann Ki Baat: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) संक्रमण और पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में चीन (China) से जारी तनातनी के बीच आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी (PM Modi) एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का यह 66वां संस्करण है, जिसमें वे कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic), अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) और चीन के मसले पर देशवासियों के साथ चर्चा कर सकते हैं. दरअसल, 30 जून को अनलॉक 1.0 और लॉकडाउन का पांचवां चरण खत्म हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के हालात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी आगे की रणनीति पर देशवासियों के सामने अपनी बात रख सकते हैं.

पीएम मोदी ने शनिवार को ही अपने ट्विटर हैंडल से रविवार सुबह 11 बजे होने वाले रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के बारे में देशवासियों को जानकारी दी थी. बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं. कोरोना संकट के बीच मन की बात के जरिए उन्होंने हर बार देशवासियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही वे लोगों से लगातार अपील करते हैं कि जितना हो सके, अपने घरों में ही रहें. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- कोरोना वायरस से अनहेल्थी जीवनशैली की ओर गया सबका ध्यान; भारत की स्थिति बेहतर

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने 31 मई को मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था. उस दौरान उन्होंने योग के महत्व को समझाते हुए कहा था कि कोरोना काल में योग बेहद जरूरी है. उन्होंने कोरोना संकट में योग को इसलिए भी महत्वपूर्ण बताया था, क्योंकि योग में शामिल कई तरह के प्राणायाम रेस्पिरेटरी सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. बहरहाल उम्मीद की जा रही है कि आज पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के साथ-साथ चीन के साथ जारी तनातनी पर बात कर सकते हैं.

Share Now

\