मध्य प्रदेश में मनमोहन सिंह ने किया मोदी सरकार पर हमला, कहा- राफेल डील पर...दाल में जरूर कुछ काला है
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( फोटो क्रेडिट: ANI )

मध्य प्रदेश के इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को घेरा. मनमोहन सिंह ने कहा कि सीबीआई समेत अन्य शासकीय संस्थाओं पर केन्द्र सरकार द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इस दौरान व्यापम घोटाले पर सूबे की सरकार पर हमला किया.

मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार के उस वादे का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा. लेकिन वो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. राफेल डील पर भी मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि राफेल डील पर देश में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित, बीजेपी-34, कांग्रेस-26 और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली 23 सीटें

 

राफेल दिल पर विपक्षी पार्टियों के साथ मोदी सरकार से कई राजनीतिक समूह मीटिंग करना चाहती हैं. लेकिन इसके लिए सरकार जरा भी तेयार नहीं है. उन्होंने कहा दाल में जरुर कुछ काला है.