Manipur Violence: मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती, मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शनिवार को हिंसा की एक ताजा घटना में एक बुजुर्ग और उसके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने क्वाक्टा लमखाई गांव पर धावा बोला और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Manipur Violence (Photo Credit: ANI)

इंफाल, 5 अगस्त: मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शनिवार को हिंसा की एक ताजा घटना में एक बुजुर्ग और उसके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने क्वाक्टा लमखाई गांव पर धावा बोला और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह SP का ट्रांसफर, अब तक 176 गिरफ्तार; पानीपत में भी हुआ हंगामा

हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं.अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि उग्रवादियों ने दो ग्रामीणों का भी अपहरण कर लिया है. हमले के परिणामस्वरूप गांव के शेष निवासी भाग गए. पुलिस अतिरिक्त बल के साथ इलाकों में पहुंच गई है और शवों को बरामद कर लिया है

देखें ट्वीट:

मृतकों की पहचान युमनाम पिशाक मैतेई (67) और उनके बेटे युमनाम प्रेमकुमार मैतेई (39) और एक पड़ोसी युमनाम जितेन मैतेई (46) के रूप में की गई.

Share Now

\