Manipur and Assam Earthquakes: मणिपुर और असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके

मणिपुर और असम में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर मणिपुर में भूकंप की तीव्रता 4.5 और असम में 3.2 मापी गई है.

Credit -File Photo

गुवाहाटी/इंफाल, 26 जून : मणिपुर और असम में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर मणिपुर में भूकंप की तीव्रता 4.5 और असम में 3.2 मापी गई है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में बुधवार शाम 7:09 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बुधवार रात 9:54 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां पर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. यह भी पढ़ें :Earthquake in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में सुबह तड़के भूकंप के झटके, तीव्रता 3.1 रही, दहशत में लोग

मणिपुर और असम के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई खबर सामने नहीं आई है. एनसीएस के अनुसार, दोनों भूकंप सतह से 25 किमी की गहराई पर आये. भूकंपविज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे भूकंप-प्रोन क्षेत्र मानते हैं.

Share Now

\