मध्यप्रदेश: मण्डला में बरसाती जल भरे गड्ढे में 4 बच्चियों की डूबने से मौत

मध्यप्रदेश के मण्डला जिले के डीलवारा गांव के नया टोला में बरसाती जल भरे गहरे गड्ढे में स्नान करने गई चार बच्चियों की रविवार को मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची को बचा लिया गया है. मृतक बच्चियों की पहचान उर्मिला (7), सरोज मरावी (12), जोसफ सरोते (8) एवं प्रीति धुर्व (11) के रूप में की गई है.

बरसाती जल भरे गड्ढे में 4 बच्चियों की डूबने से मौत (Photo Credits- ANI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मण्डला (Mandla) जिले के डीलवारा गांव के नया टोला में बरसाती जल भरे गहरे गड्ढे में स्नान करने गई चार बच्चियों की रविवार को मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची को बचा लिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे बिछिया (Bichhiya) जनपद के अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) जितेन्द्र पटेल ने बताया कि बिछिया जनपद के पास बसे डीलवारा गांव के नया टोला में पांच बच्चियां बरसाती पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाने गई और डूब गई. इनमें से चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया है.

उन्होंने कहा कि मृतक बच्चियों की पहचान उर्मिला (7), सरोज मरावी (12), जोसफ सरोते (8) एवं प्रीति धुर्व (11) के रूप में की गई है. पटेल ने बताया कि जिस बच्ची को बचाया गया है उसका उपचार बिछिया अस्पताल में किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में सरकार 'पानी के अधिकार' पर खर्च करेगी 1000 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि शवों का पोस्मॉर्टम किया जा रहा है.

Share Now

\