उत्तर प्रदेश: पत्नी की हत्या कर भाग रहे युवक की भीड़ ने पीट-पीट कर ली जान, सभी के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव में बुधवार को पत्नी की हत्या कर भाग रहे युवक की पुलिस के सामने पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात भीड़ के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया है. इन चोंटों की वजह से ही उसकी मौत हुई है.

मॉब लिंचिंग (Photo Credits: IANS)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव में बुधवार को पत्नी की हत्या कर भाग रहे युवक की पुलिस के सामने पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात भीड़ के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया है. गाजीपुर के थानाध्यक्ष संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) ने शनिवार को बताया, "छत्तीसगढ़ के लोरमी जिले के दबरीपारा निवासी मृत युवक निसार कुरैशी (40) के बड़े भाई इशहाक की तहरीर पर शुक्रवार को अज्ञात भीड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."

निसार का पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों के दल में शामिल एक चिकित्सक ने बताया कि उसके सिर और मुंह के अलावा विभिन्न अंगों की पचास से अधिक हड्डियां टूटी थीं. इन चोंटों की वजह से ही उसकी मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : अलवर मॉब लिंचिंग: राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने का आदेश दिया

गौरतलब है कि बुधवार को अपनी पत्नी अफसरी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने के बाद भाग रहे निसार की पुलिस के सामने ग्रामीणों के एक समूह ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. मगर पुलिस ने मॉबलिंचिंग के इस मामले पर पर्दा डालने की गरज से घायल उसकी साली शबनम की ओर से तहरीर लेकर पत्नी की हत्या के बाद उसके खुद आत्महत्या करने का मुकदमा दर्ज किया था.

Share Now

\