Fake DRI Officer Arrested: नकली DRI अधिकारी बनकर दिल्ली के व्यापारी से पांच करोड़ रुपये मांगने वाला गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) का फर्जी अधिकारी बनकर दिल्ली के एक व्यवसायी से कथित रूप से पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने यहां नेताजी सुभाष प्लेस इलाके से गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 17 अप्रैल: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) का फर्जी अधिकारी बनकर दिल्ली के एक व्यवसायी से कथित रूप से पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने यहां नेताजी सुभाष प्लेस इलाके से गिरफ्तार किया है. उसके सिर पर 20 हजार रुपए का इनाम था. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) क्राइम-4 सतीश कुमार ने कहा कि आरोपी की पहचान राम कुमार (51) के रूप में हुई है. वह हरियाणा का बदमाश है. उसे इस मामले में वांछित अपराधी (पीओ) भी घोषित किया गया था. उसके खिलाफ इसी तरह के कुल 13 मामले दर्ज किए गए थे. थाना मुरथल, हरियाणा में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. यह भी पढ़ें: Mumbai: युगांडा का नागरिक 16.8 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ मुंबई हवाईअड्डे पर गिरफ्तार

इंस्पेक्टर पवन सिंह और हेड कांस्टेबल प्रवीण को आरोपी राम कुमार के बारे में सूचना मिली और एक टीम गठित की गई. घटना : पीड़ित गौरव अरोड़ा ने 25 अक्टूबर 2022 को रोहिणी थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि चार अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आए और खुद को डीआरआई का अधिकारी बताया. उन्होंने अरोड़ा को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की.

अरोड़ा ने 50 लाख रुपये का इंतजाम कर उन्हें दे दिया. बाद में पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया. जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों आशीष, विजय और अनुराग को गिरफ्तार किया हालांकि मुख्य आरोपी राम कुमार फरार था. अधिकारी ने कहा, आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. वह जानबूझकर गिरफ्तारी से बच रहा था। नेताजी सुभाष पैलेस थाना क्षेत्र में तकनीकी जांच के जरिए उसका पता लगाया गया.

Share Now

\