पटना: बिहार (Bihar) के गया जिले में प्रेम प्रसंग में शख्स (Man) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मामला गया जिले के बगाही गांव का बताया जा रहा है. यहां शनिवार की सुबह छोटू मांझी (Chhotu Majhi) नाम के शख्स की हत्या (Murder) कर दी गई. बताया जाता है कि मृतक छोटू मांझी कन्हौल पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र दास (Jitendra Das) की बेटी (Daughter) से प्यार करता था. दोनों के बीच पिछले चार-पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी लड़की के घर वालों को भी लगी. जिसको लेकर दोनों पक्ष की तरफ से झगड़ा भी हुआ. लेकिन लड़की और शख्स के बीच प्रेम प्रसंग ख़त्म नहीं हुआ.
प्रेम प्रसंग के चलते ही दोनों चोरी छुपे मिला करते थे. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात छोटू मांझी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. परिवार वालों की चोरी से देर रात वह वहीं पर ही रुक गया. सुबह में जब इसकी जानकारी पूर्व मुखिया जितेंद्र दास और उनके परिजनों को मिली तो वे आग बबूला हो गए, जिसके बाद उन्होंने पहले अपनी बेटी को पीटा. इसके बाद छोटू मांझी की लाठी डंडे से पिटाई की. पिटाई के बाद छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं पर तड़प- तड़प कर उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़े:गुजरात में दलित युवक की हत्या, ऊंची जाति की लड़की से शादी करने का आरोप
छोटू मांझी की हत्या के बाद इसकी सूचना बोधगया थाना पुलिस (Bodhgaya Police Station)को मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटू मांझी के शव को बरामद करने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से पूर्व मुखिया जितेंद्र दास और उसके परिजन फरार हो गए हैं. बताया जाता है कि मृतक छोटू मांझी पहले पूर्व मुखिया जितेंद्र दास के यहां ट्रैक्टर चलाता था. लेकिन छोटू को पूर्व मुखिया की बेटी से प्रेम प्रसंग होने के बाद उसे काम से निकाल दिया था.
मृतक शादीशुदा है:
पुलिस के अनुसार मृतक शादीशुदा है और वह पांच बच्चों का पिता भी है. इसके बावजूद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा. प्रेम प्रसंग के चलते ही पूर्व मुखिया और परिजनों ने घर में उसे पकड़े जाने पर उसकी उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं इस मामले में बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं.