शादी के लिए लड़की ने किया इनकार, शख्स ने युवती के पापा को किया किडनैप
एक तरफा प्यार के चक्कर में लोग नजाने क्या-क्या कर गुजरते हैं. दिल्ली के द्वारका में रहने वाले संजू नाम के शख्स ने कैद में रखकर पिता से बेटी को कॉल करने को कहा और यह कहने पर मजबूर किया कि वह संजू से शादी कर ले....
एक तरफा प्यार के चक्कर में लोग नजाने क्या-क्या कर गुजरते हैं. दिल्ली के द्वारका में रहने वाले संजू नाम के शख्स ने कैद में रखकर पिता से बेटी को कॉल करने को कहा और यह कहने पर मजबूर किया कि वह संजू से शादी कर ले, वो बहुत अच्छा लड़का है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा से उसे पकड़ लिया. खबरों के अनुसार आरोपी संजू और लड़की अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. दोनों ने एक दूसरे को एक साल तक डेट भी किया. लेकिन इस दौरान लड़की को पता चल गया कि लड़के में कई बुरी आदतें हैं और उसका किसी और लड़की के साथ भी रिश्ता है. जिसके बाद लड़की ने आरोपी संजू से दूरी बना ली. आरोपी लगातार शादी के लिए लड़की को परेशान करने लगा उसके घर आकर उसके पिता से भी बात की. जब लड़की के पिता बहुत परेशान हो गए तो उन्होंने लड़की और पूरे परिवार को गांव भेज दिया और खुद घर बदलकर नौकरी करने लगे. इसके बाद भी शख्स ने लड़की के पिता को ढूंढ निकाला और उनकी किडनैपिंग कर ली.
अपहरण के कुछ समय बाद लड़की को फोन आया, लड़की ने फोन उठाया. पिता ने बताया कि वो सोनीपत में हैं और असुरक्षित है. पिता ने अपनी बेटी से कहा, ‘संजु अच्छा लड़का है और तुम उससे शादी कर लो. जब पिता ने संजू का नाम लिया तो उसे शक हो गया. लड़की ने पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने संजू का नंबर सर्विलांस पर लगाया. जांच से पता चला कि उसका नंबर मथुरा के आसपास ही है.
यह भी पढ़ें: महिला ने देवर के साथ मिलकर उतारा प्रेमी को मौत के घाट, लाश फेंकी सरसों के खेत में
पुलिस ने मथुरा से संजू को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो लड़की से शादी करना चाहता था. फैमिली वाले और लड़की बार-बार मना कर रही थी. जिसके बाद अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसने लड़की के पापा की किडनैपिंग का प्लान बनाया.