छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरी के इरादे से मटन दुकान में घुसे युवक ने बकरी के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया. बकरी चिल्लाने लगी तो गर्दन मरोड़ कर मार डाला. युवक दुकान में दाखिल होते समय सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है.
दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके का है, जहां जाहिद कुरैशी की मटन की दुकान है. जाहिद अपने दुकान में चार बकरियों को बांध कर रखा था. इसी दौरान आरोपी मुन्ना पर उसके दुकान में पहले चोरी की फिर बकरी के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद गला मरोड़ कर बकरी की हत्या कर दी.
छत्तीसगढ़ से शर्मनाक घटना थाने में दर्ज हुआ जिसमें बकरी के साथ दुष्कर्म हुआ, पढ़े पूरी खबर... pic.twitter.com/0gcIRaQDCv
— वेदांत समाचार (@vedantsamachar1) April 10, 2024











QuickLY