मुंबई: लोकल की छत पर कर रहा था सफर, जिसका डर था वही हुआ

मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर एक 30 वर्षीय व्यक्ति को हाई वोल्टेज करेंट लगने के चलते वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर एक 30 वर्षीय व्यक्ति को हाई वोल्टेज करेंट लगने के चलते वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सुचना के अनुसार, व्यक्ति लोकल ट्रेन की छत के उपर यात्रा करने के लिए चढ़ा हुआ था, जिससे ट्रेन के उपर लगे हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में आने से उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया. घटनास्थल पर उपस्थित चश्मदीदों का कहना है कि रेलवे प्राधिकरण के अधिकारी, व्यक्ति के ज्यादा गंभीर होने के उपरांत वहां पहुचें और घायल व्यक्ति को देरी से अस्पताल पहुंचाया गया.

वहां पर उपस्थित एक व्यक्ति ने बताया कि वह टिकट काउंटर पर टिकट खरीद रहा था. तभी अचानक तेज आवाज आई, उसके बाद सब लोग ट्रेन की तरफ दौड़कर पहुंचे. वहां लोगों के पहुंचने से पहले ही वो व्यक्ति गंभीर रूप से जल चूका था. जख्मी व्यक्ति को सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां के डॉक्टर मधुकर गायकवाड़ ने बताया कि जख्मी व्यक्ति का आधा से ज्यादा शरीर बुरी तरह से झुलस चुका है. इस समय जख्मी व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.

गटना के उपरांत एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा, "हम अक्सर यात्रियों को ट्रेन की छत पर और गेट पर यात्रा न करने के लिए सावधान करते हैं. लेकिन फिर भी लोग रेलवे कानूनों का उल्लंघन करते हुए इस तरह का काम करते हैं."

Share Now

\