Man Arrested For Threatening Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत को दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी देने का आरोप, ATS ने आरोपी को कोलकाता से किया गिरफ्तार
शिवसेना नेता संजय राउत को दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई आतंवादी निरोधक दस्ते (ATS) ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्य बता कर शिवसेना नेता राउत को धमकी दिया था. जिसके बाद से ही एटीएस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जिसके बारे में सुराग मिलने केबाद आज उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Ruat) को दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी देने वाले आरोपी को महाराष्ट्र आतंवादी निरोधक दस्ते (ATS) ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्य बता कर शिवसेना नेता राउत को धमकी दिया था. जिसके बाद से ही एटीएस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जिसके बारे में सुराग मिलने के बाद उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई एटीएस के डीसीपी विक्रम देशमान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से जब मामले में पूछताछ के गई तो मालूम पड़ा है कि वह इसके पहले भी कुछ अन्य राजनेताओं को धमकी भरे कॉल कर चुका है. आरोपी के बारे में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह ट्रांजिट में है और 14 सितंबर को अदालत में पेश किया जाएगा. यह भी पढ़े: Anil Deshmukh Again Receives Threat Calls: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऑफिस में आया धमकी भरा फोन कॉल, जांच शुरू
ख़बरों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पेशे से जिम ट्रेनर बताया जा रहा है. जिसका नाम पलाश बोस है. वह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का फैन होने का दवा किया था. वह इंटरनेशनल कॉलसे संजय राउत को धमकी देते हुए कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मामले से दूर रहें और हम आपको और महाराष्ट्र सरकार को दिखाएंगे, आप मारे जाएंगे. जिसके बाद संजय राउत के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.