मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) में रहने वाले और रात में घुमने वालों के लिए एक अच्छी खबर हैं. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) के फैसले के तहत अब मुंबई में होटल, मॉल और मल्टीप्लेक्स चौबीस घंटे खुले रहेंगे. सरकार के इस फैसले का जहां रेस्टोरेंट एसोसिएशन दूसरे अन्य लोगों ने स्वागत किया है, तो वहीं बीजेपी ने इस पर एतराज जताया है. बता दें कि सरकार के फैसले के बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से मुंबई के काला घोड़ा, नरीमन प्वाइंट, बीकेसी और कमला मिल कंपाउंड के इलाके में खोलने का फैसला लिया गया है.
बीजेपी की तरफ से विधायक आशिष शेलार ने फैसले पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में होटल, बार, पब 24 घंटे शुरु रखने का फैसला लिया गया है. इससे महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही पुलिस पर प्रेशर बढ़ेगा. इसलिए मुंबई को 24 घंटे चालू रखने को लेकर सरकार की नियमावली क्या होगी, वह सामने आनी चाहिए. लेकिन निवासी क्षेत्र में होटल-पब 24 घंटे शुरु रखने से यदि लोगों की शांति भंग होगी तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे. यह भी पढ़े: मुंबईकर की आय वृद्धि की रफ्तार दुनिया के 32 शहरों में तीसरे स्थान पर, रियल एस्टेट बाजार में बना महंगा शहर
व्यापार वाढीसाठी 24×7 माँल सुरु ठेवणे हे केलेही पाहिजे..पण त्याच गोंडस नावने रात्रभर बार,लेडिजबार,पब सुरु ठेवण्यात येणार आहेत. त्यामुळे महिलांची सुरक्षा धोक्यात,पोलिसांवर ताण.. छत्रपतींच्या वंशजांकडे पुरावे मागणारेच हे करु शकतात. निवासी भागात हाँटेल,पब सुरु ठेवण्यास आमचा विरोधच!
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) January 18, 2020
बात दें कि आदित्य ठाकरे ने का यह सपना था कि जिस तरफ से कुछ अन्य देशों में रात में भी मॉल्स- होटल और दुकानें चालू रहते हैं. ठीक उसी तरफ से मुंबई में भी चालू किया जाए. इसको लेकर उन्होंने फडणवीस सरकार के समय नेताओं से कई बार मुलाकात की थी. लेकिन उस समय उनका यह सपना साकार नही हो सका. लेकिन राज्य के पर्यटन मंत्री बनने के बाद उन्होंने मुंबई में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अब पब, मॉल और रेस्टोरेंट 24 घंटे खोले जाने को लेकर फैसला लिया है.