Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा- 'भगवा बदनाम करने की साजिश, हिंदुत्व की जीत हुई'
(Photo Credits Twitter)

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है. फैसले से पहले साध्वी प्रज्ञा ने NIA कोर्ट में जज को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने शुरू से ही कहा था कि जिन्हें भी जांच के लिए बुलाया जाता है, उनके पीछे कोई न कोई आधार ज़रूर होना चाहिए. मुझे जांच के लिए बुलाया गया और मुझे गिरफ़्तार करके प्रताड़ित किया गया.

साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, "इससे मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया. मैं एक साधु का जीवन जी रही थी, लेकिन मुझ पर आरोप लगाए गए और कोई भी हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ. मैं ज़िंदा हूं क्योंकि मैं एक सन्यासी हूं. उन्होंने साज़िश करके भगवा को बदनाम किया. आज भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है और ईश्वर दोषियों को सज़ा देगा. हालांकि, भारत और भगवा को बदनाम करने वालों को आपने ग़लत साबित नहीं किया है. यह भी पढ़े: Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत सभी सातों आरोपी बरी, जानें किस पर क्या थे आरोप

ब्लास्ट में मारे गए मृतक परिवार की प्रतिक्रिया

हालांकि, कोर्ट का फैसला आने के बाद ब्लास्ट में जिन परिवारों के लोग शहीद हुए हैं, वे फैसले से नाखुश हैं. उनके तरफ से बयान आया है कि वे इस फैसले को उच्च अदालत में चुनौती देंगे क्योंकि उनके साथ अन्याय हुआ है.