मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर अभी जहाज में ही है सवार, स्थिति पर नजर रखे हुए हैं केंद्रीय एजेंसियां
मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर (Photo Credits: ANI)

बिना वैध दस्तावेजों के एक मालवाहक जहाज से तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Tuticorin) पहुंचने के एक दिन बाद मालदीव (Maldives) के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर (Ahmed Adeeb Abdul Ghafoor) शुक्रवार को जहाज में ही रूके हुए हैं और यहां पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वह स्वदेश कब लौटेंगे. एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मालदीव नेता अभी जहाज में ही हैं और केन्द्रीय एजेंसियां स्थिति पर नजर रखे हुए है. जिला पुलिस के पास इस मामले के संबंध में कोई नई जानकारी नहीं है.

उन्होंने बताया कि जहाज में चालक दल के नौ सदस्य भी सवार थे. केन्द्र की पहले की सूचना के अनुसार मालदीव के नागरिक के पास वैध दस्तावेज नहीं थे और उम्मीद थी कि वह स्वदेश लौट जायेंगे. अधिकारी ने बताया कि अभी यह नहीं पता है कि वह कब जायेंगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की भूमिका सुरक्षा प्रदान करने तक ही सीमित थी. यह भी पढ़ें- मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर भारत में हुए गिरफ्तार! MEA रवीश कुमार ने कहा- सच का पता लगा रहे

गौरतलब है कि अदीब बृहस्पतिवार को समुद्री मार्ग से भारत पहुंचे थे लेकिन वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।