जाकिर नाईक को बड़ा झटका, रद्द हो सकती है नागरिकता, मलेशिया के पीएम ने कही ये बड़ी बात
जाकिर नाईक (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. विवादित धर्म गुरू जाकिर नाईक (Zakir Naik) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. बताना चाहते है कि मलेशिया की सरकार जाकिर नाईक (Zakir Naik) की नागरिकता रद्द कर सकती है. इसके लिए उसे सिर्फ पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि देश का सौहार्द बिगाड़ने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मलेशिया सरकार नाईक (Zakir Naik) को पूछताछ के लिए तलब करेगी. मलेशिया के प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "जाकिर नाईक की नागरिकता रद्द की जा सकती है, हमें जाकिर नाइक के भाषणों को रोकने के लिए एक्शन लेना होगा. देश का सौहार्द बिगाड़ने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी.'' यह भी पढ़े-भगौड़े जाकिर नाईक को बड़ा झटका, ED ने जब्त की 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

ज्ञात हो कि इससे पहले मलेशिया के गृहमंत्री मुहिद्दीन यासिन ने कहा था कि नाईक (Zakir Naik) और कई अन्य व्यक्तियों/समूहों से "नस्लीय-विरोधी बयान" देने और झूठी खबरें फैलाने के मामले में पूछताछ की जाएगी.

गौरतलब है कि जाकिर नाईक (Zakir Naik) भारत से फरार होकर करीब तीन साल से मलेशिया में रह रहा है. भारत में उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ बयान देने को लेकर कई केस दर्ज हैं. सरकार  जाकिर नाईक (Zakir Naik) को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. भारत सरकार (Indian Govt) ने साल 2016 में नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था.