मकर संक्रांति से पोंगल तक देशभर में हर्ष और उत्साह के साथ मनाएं जा रहे हैं कई त्योहार, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें."
नई दिल्ली: आज देशभर में त्योहारों की धूम है. दक्षिण भारत पोंगल (Pongal) और उत्तर भारत में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) समेत कई त्योहार आज मनाए जा रहे हैं. इस बीच दक्षिण भारत में जलीकट्टू का भी कार्यक्रम है. देशभर में ये त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें."
पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "सभी को पोंगल की बधाई, विशेषकर मेरी तमिल बहनों और भाइयों को. यह विशेष त्योहार तमिल संस्कृति को अनूठे अंदाज में दर्शाता है. हमें अच्छे स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद मिले. यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ सद्भाव से रहने और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करता है." Happy Makar Sankranti 2021 Messages: हैप्पी मकर संक्रांति! सगे-संबंधियों को भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photos और कोट्स.
मकर संक्रांति की बधाई:
पोंगल की शुभकामनाएं:
पीएम मोदी ने गुजरात में मनाए जाने वाले उत्तरायण और असम में मनाए जाने वाले माघ बिहु की भी शुभकामनाएं दी हैं.
मोहन भागवत ने की पूजा:
कोलकाता में मकर संक्रांति:
पोंगल के शुभ अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज तमिलनाडु में हैं. मोहन भागवत ने यहां चेन्नई के श्री कादुम्बडी मंदिर में पूजा की और पोंगल के जश्न में शामिल हुए. इस बीच बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुरुवार को पोंगल के मौके पर चेन्नई में होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो पोंगल के मौके पर विदेश यात्रा से लौटे राहुल गांधी भी गुरुवार को तमिलनाडु पहुंच सकते हैं.