जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के पिंगलिना में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) खत्म हो गया है. 18 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले एनकाउंटर में कुल तीन आतंकी मारे गए है. लेकिन इस मुठभेड़ में मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में कामयाबी तो जरुर मिली लेकिन जवानों की शाहदत से एक बार फिर से माहौल देश का गमगीन हो उठा है. उत्तराखंड के देहरादून में उस वक्त माहौल और भी गमगीन हो गया जब शहीद मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा.
शहीद मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल के पार्थिव शरीर को उनके घर पूरे सम्मान के साथ लाया गया. इसी दौरान उनकी पत्नी भी अपने पति के शव का अंतिम दर्शन करने पहुंची. जिसका वीडियो देखने के बाद हर किसी की आंखे नम हो गई. शहीद की पत्नी अपने पति को निहार रहीं थी और उन्हें सलाम करते हुए लाविदा कहा. शहीद मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल 55 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवराम, सिपाही अजय कुमार, सिपाही हरि सिंह और सिपाही गुलजार अहमद शहीद हुए हैं.
यह भी पढ़ें:- पुलवामा में मुठभेड़ खत्म: 18 घंटे चले एनकाउंटर में जैश कमांडर गाजी राशिद सहित 3 आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद
#WATCH Wife of Major VS Dhoundiyal (who lost his life in an encounter in Pulwama yesterday) by his mortal remains. #Dehradun #Uttarakhand pic.twitter.com/5HWD6RXwnO
— ANI (@ANI) February 19, 2019
Dehradun: Wife (pic 1) of Major VS Dhoundiyal salutes as people pay tribute to him. He lost his life in an encounter in Pulwama yesterday #Uttarakhand pic.twitter.com/GEL36EMU3e
— ANI (@ANI) February 19, 2019
मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल देहरादून के नेश्विवला रोड के 36 डंगवाल मार्ग पर उनका मकान है. उनके परिवार में तीन बहने और मां हैं. उनके पिता का निधन हो चूका है. बता दें कि शहीद मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल की शादी साल 2018 में अप्रैल में ही उनकी शादी निकीता कौल से हुई थी.