BREAKING: AAP को दिल्ली में बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, बनाई नई 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' (Watch Video)
दिल्ली में AAP को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. पार्टी की पार्षद हिमानी जैन ने AAP से इस्तीफा देकर एक नई राजनीतिक पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के गठन की घोषणा की है. मीडिया से बातचीत में हिमानी जैन ने कहा, "हमने एक नई पार्टी बनाई है इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी. हमने AAP से इस्तीफा दे दिया है.
15 AAP Councillors Resign from Party: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. पार्टी की पार्षद हिमानी जैन समेत AAP के 15 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा देकर एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया है, जिसका नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (Indraprastha Vikas Party) रखा गया है. पार्टी के नाम की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत में हिमानी जैन ने कहा, पार्टी बनाने के पीछे का उद्देश्य दिल्ली के विकास के लिए ईमानदारी से काम करना है.”
निगम में 2.5 साल में कुछ नहीं हुआ: हिमानी जैन
हिमानी जैन ने दावा किया कि पिछले ढाई वर्षों में नगर निगम में कोई ठोस काम नहीं हुआ, जबकि AAP सत्ता में थी "हम सत्ता में थे, फिर भी हमने कुछ नहीं किया। हम दिल्ली के विकास के लिए काम करना चाहते हैं, इसलिए नई पार्टी बनाई है.
AAP को दिल्ली में बड़ा झटका
अब तक 15 पार्षदों ने छोड़ी AAP
हिमानी जैन के अनुसार, अब तक 15 पार्षद आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं, और भविष्य में और भी लोग इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इस कदम को दिल्ली की राजनीति में थर्ड फ्रंट के उभरने के तौर पर देखा जा रहा है.
AAP की प्रतिक्रिया
फिलहाल आम आदमी पार्टी की ओर से इस बगावत पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हालांकि, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व इस घटनाक्रम से परेशान है और स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है.