JNU Vice Chancellor Title: जेएनयू में 'कुलपति' टाइटल में बदलाब, अब ‘कुलगुरु’ नाम से जाने जाएंगे वाइस चांसलर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, जिसमें 'कुलपति' के टाइटल को समाप्त कर वाइस चांसलर को अब 'कुलगुरु' के रूप में जाना जाएगा. यह निर्णय विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में मौजूदा कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित की उपस्थिति में लिया गया.

JNU Vice Chancellor Title: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, जिसमें 'कुलपति' के टाइटल को समाप्त कर वाइस चांसलर को अब 'कुलगुरु' के रूप में जाना जाएगा. यह निर्णय विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में मौजूदा कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित की उपस्थिति में लिया गया. जेएनयू की तरफ इस फैसले को लेकर बताया गया कि इससे जेंडर न्यूट्रलिटी (लैंगिक-तटस्थता) को बढ़ावा देने और भारत की प्राचीन शैक्षिक परंपराओं के साथ तालमेल बिठाने के उद्देश्य को लेकर यह कदम उठाया है.

इस बदलाव को इस साल से ही लागू होने की संभावना

बदलाव इस साल से लागू होने की संभावना

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की तरफ से लिए गए इस बदलाव को 2025 में लागू करने की संभावना है, जिसके बाद डिग्री सर्टिफिकेट और अन्य आधिकारिक दस्तावेजों में 'कुलगुरु' शब्द का उपयोग होगा. यह भी पढ़े: JNUSU Election Results: जेएनयूएसयू में वामपंथियों का दबदबा बरकरार; एबीवीपी ने संयुक्त सचिव पद जीता

टाईटल बदलने के पीछे की वजह

JNU की तरफ से बताया गया कि 'कुलपति' शब्द का अर्थ 'कुल का पति' या 'परिवार का प्रमुख' है, जो लिंग-विशिष्ट और पुरुष-केंद्रित माना जाता है. वहीं, 'कुलगुरु' का अर्थ 'शिक्षक' या 'आध्यात्मिक मार्गदर्शक' है, जो जेंडर न्यूट्रल है और भारत की गुरु-शिष्य परंपरा से प्रेरित है. इस परंपरा में गुरु को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, न कि किसी खास जेंडर का.

फैसले पर कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित  की प्रतिक्रिया

वहीं मौजूदा कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने इस फैसले को विश्वविद्यालय की प्रगतिशील सोच और समावेशी दृष्टिकोण का हिस्सा बताया. इस बदलाव के बाद, सभी आधिकारिक दस्तावेजों में कुलपति की जगह कुलगुरु लिखा जाएगा. यह निर्णय न केवल लैंगिक समानता को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत की समृद्ध शैक्षिक विरासत को भी सम्मान देगा.

Share Now

\