Almora Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; 10 लोगों की मौत (Watch Video)

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां सल्ट क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक 42 सीटर बस गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Photo- X/@Kishor_Joshi098

Almora Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां सल्ट क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक 42 सीटर बस गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में 10 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, और कई यात्री घायल हुए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बस नैनीडांडा क्षेत्र से रामनगर की ओर जा रही थी और उसमें 40 से अधिक यात्री सवार थे. यह हादसा अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र के पास हुआ, जहां संकरी सड़क पर बस का संतुलन बिगड़ने से वह खाई में जा गिरी.

दुर्घटना के बाद कुछ यात्रियों ने साहस दिखाते हुए तुरंत बाहर निकलकर अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी, जिससे मौके पर राहत कार्य जल्द शुरू हो सका. स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं.

ये भी पढें: Sanskrit Education in Madrasas: उत्तराखंड मदरसा बोर्ड का फैसला, प्रदेश के मदरसों में उर्दू और अरबी के साथ अब संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी; VIDEO

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस

हादसे में 10 यात्रियों की मौत

अल्मोड़ा के एसएसपी खुद मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. साथ ही नैनीताल पुलिस भी सहायता के लिए पहुंच चुकी है. बचाव कार्यों में घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि घायलों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.

हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने इस मामले में स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की बाधा के बिना बचाव कार्य जारी रह सके.

Share Now

\