उत्तर प्रदेश: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 प्रवासी मजदूरों की मौत, 12 से अधिक घायल
देश में कोरोना वायरस से आम-जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चूका है. इस बीच खबर आ रही है कि बीती रात को उत्तर प्रदेश के महोबा शहर स्थित झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से आम-जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चूका है. इस बीच खबर आ रही है कि बीती रात को उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के महोबा (Mahoba) शहर स्थित झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम (DCM) वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 17 लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीएम वाहन के पलटने से एक छोटे बच्चे की मां का भी निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता झांसी में हैं. एक स्थानीय निवासी के अनुसार उससे बोला गया है कि बच्चे को यही कहीं एडजस्ट करवा दिया जाए. उसने आगे कहा कि मैं तो यहीं का रहने वाला हूं. इस बच्चे को लेकर कहां जाऊंगा.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इटावा में घायल श्रमिक महिला को सुरक्षित झारखंड लाने का निर्देश
वहीं महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार का कहना है कि डीसीएम के लेफ्टसाइड का टायर फटने से यह भयानक घटना घटी. इस हादसे में तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई. वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हो गईं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इनमें से पांच-छह लहिलाओं को छोटी-मोटी चोटें लगी हैं. घायलों का इलाज जारी है. ये लोग दिल्ली से महोबा जा रहे थे. इस वाहन में कुल 17 लोग बैठे थे.
बता दें कि इस घटना से पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के सुबह डीसीएम और ट्रक की टक्कर में 25 मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके अलावा इस दिल को दहला देने वाली टक्कर में 36 लोग घायल हो गए थे. इस हादसे में शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते थे.