Mahashivratri 2021: देशभर के शिवालयों में गूंज रहा 'बम बम भोले' का जयकारा, हरिद्वार में कुंभ मेले में भक्तों ने लगाई पुण्य की डुबकी, पीएम मोदी बोले ‘हर-हर महादेव’

देशभर में आज (11 मार्च) महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने महाशिवरात्रि पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं (File Photo)

नई दिल्ली: देशभर में आज (11 मार्च) महाशिवरात्रि (MahaShivaratri) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार (Haridwar) के कुंभ मेले (Kumbh Mela 2021) में हर की पौड़ी पर आज हजारो श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान का दौर रात 12 बजे के बाद से शुरू हो गया था. Mahashivratri 2021 Wishes: कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन समेत इन सेलिब्रिटीज ने दी महाशिवरात्रि की बधाई, पढ़ें इनके ट्वीट्स

देश के तमाम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. लोग भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना कर रहे है. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के बाहर 'बम बम भोले' के नारों के बीच भक्तों की भारी भीड़ कतार लगाये खड़ी है. वहीं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन में बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal Temple) की विशेष आराधना की गई. वहां भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा की. श्रद्धालुओं ने गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर में विराजमान भगवान के दर्शन किये और उनका दुग्धाभिषेक किया.

पीएम मोदी ने ‘महाशिवरात्रि’ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा “देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं. हर-हर महादेव!”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया “महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो.”

Share Now

\