महाराष्ट्र: दूल्हा शादी के मंडप में कर रहा था इंतजार, दुल्हन दे रही थी परीक्षा
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Wikimedia Commons)

मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) की बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने पढ़ाई के लिए अपनी प्रतिबद्धता की नई मिसाल पेश की है. दूल्हा शादी समारोह में दुल्हन का इंतजार कर रहा था लेकिन युवती अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा देने परीक्षा केन्द्र गई. हरसुल गांव की निवासी 20 साल की रेणुका पवार (Renuka Pawar) की शनिवार को एक सामूहिक विवाह समारोह में शंकर से शादी होनी थी. उसी दिन उसकी बारहवीं कक्षा की परीक्षा थी.

रेणुका ने कहा कि उसने पहले ही कह दिया था कि शादी की तारीख इस तरह से तय की जाए कि उसकी परीक्षा की तारीख से अलग हो. पिता की मौत के बाद मुश्किल समय गुजारने वालीं और गरीब परिवार से आने वालीं रेणुका ने कहा कि उसके लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है और उसने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की कि उसकी पढाई नहीं छूटे. यह भी पढ़े: बेटी की नहीं हो रही थी शादी, पिता ने किया ऐसा काम कि लग गई लड़कों की लाइन

बता दें कि रेणुका शनिवार को दोपहर करीब सवा दो बजे जैसे ही वह विवाह स्थल पहुंची, वहां तीन शादियों के लिए एकत्रित हुए लोगों ने उसका स्वागत तालियां बजाकर किया.