महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को किया ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार यानि आज पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अबुजमद इलाके में हुई. पुलिस का इस मामले में कहना है कि नक्सली पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी सप्ताह की तैयारियों में जुटे थे.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में शनिवार यानि आज पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अबुजमद इलाके में हुई. पुलिस का इस मामले में कहना है कि नक्सली पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी सप्ताह की तैयारियों में जुटे थे. माओवादी दो से आठ दिसंबर तक इस सप्ताह को मनाने वाले थे. इसी दौरान एंटी नक्सल ऑपरेशन कमांडो की टीम सर्च ऑपरेशन चलाते हुए नक्सली कैंप में घुसकर कैंप को तबाह कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि हाल ही के दिनों में गढ़चिरौली (Gadchiroli) में छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल थी. इन नक्सलियों पर 31.50 लाख रुपये का इनाम था. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पांच महिलाओं समेत छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 31 लाख रुपये का था इनाम
इससे पहले इसी साल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने 15 पुलिसकर्मी सहित एक ड्राइवर को मौत घाट के उतार दिया था. नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में विस्फोट पदार्थ से सड़क पर एक विशाल गड्ढा बन गया था. इस हमले से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी थी.
वहीं पिछले रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे, जबकि कम से कम पांच अन्य घायल हो गए थे. मारे गए दोनों नक्सलियों पर चार-चार लाख रुपये का इनाम था. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी थी. अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ गढ़चिरौली से करीब 170 किलोमीटर दूर नरकसा वनक्षेत्र में उस समय हुई जब महाराष्ट्र पुलिस की नक्सल विरोधी विशेष इकाई सी-60 कमांडो इलाके में गश्त कर रही थी.