महाराष्ट्र: कोरोना संकट के बीच फिर से खुले सैलून, नाई की दुकान और ब्यूटी पार्लर, इन नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य

कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने कुछ दिशानिर्देशों के साथ महाराष्ट्र में नाई की दुकानों, सैलून और ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार की अनुमति के बाद मुंबई में भी सैलून, नाई की दुकानें और ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं. एक दुकान मालिक का कहना है कि मैं सरकार को फिर से दुकानों को खोलने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद देता हूं.

कोरोना संकट के बीच आज से खुले सलून और ब्यूटी पार्लर (Photo Credits: ANI)

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak In India) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले और मौतों के आंकड़े मायानगरी मुंबई (Mumbai) से ही सामने आए हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच राज्य सरकार ने कुछ दिशानिर्देशों के साथ महाराष्ट्र में नाई की दुकानों (Barber Shops), सैलून (Salons) और ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlor) को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार की अनुमति के बाद आज से मुंबई में भी सैलून, नाई की दुकानें और ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं. करीब तीन महीने से अधिक समय बाद सरकार ने 'मिशन बिगिन अगेन' के चौथे चरण के तहत दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.

दुकानों के फिर से खुलने के बाद सैलून, ब्यूटी पार्लर और नाई की दुकान के मालिकों के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान आ गई है. एक दुकान मालिक का कहना है कि मैं सरकार को फिर से दुकानों को खोलने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही कहा कि हम हर उपकरण को उनके उपयोग करने से पहले साफ कर देते हैं और सैलून को भी हर 2 घंटे में साफ किया जाता है.

देखें ट्वीट-

इन नियमों का करना होगा पालन

रविवार को जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19 हजार 906 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 410 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है और अब तक 6 हजार 095 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बात करें महाराष्ट्र की तो यहां संक्रमितों की तादात बढ़कर 1 लाख 59 हजार 133 हो गई है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है और यहां अब भी 27 हजार 134 मामले सक्रिय हैं.

Share Now

\