VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा दिव्यांग फिसला, देखें कैसे RPF जवान की दिलेरी से बची जान
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे पनवेल रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल यहां चलती ट्रेन में एक विकलांग व्यक्ति चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस दौरान वह फिसलकर ट्रेन से गिर गया और कुछ देर तक वह ट्रेन के साथ ही घसीटता रहा.
मुंबई, 6 फरवरी: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से सटे पनवेल रेलवे स्टेशन (Panvel Junction) पर बीते शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल यहां चलती ट्रेन में एक विकलांग व्यक्ति (Handicapped Person) चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस दौरान वह फिसलकर ट्रेन से गिर गया और कुछ देर तक वह ट्रेन के साथ ही घसीटता रहा, लेकिन इस दौरान प्लेटफार्म पर खड़े रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के एक कर्मचारी की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी और उसने भागते हुए उस व्यक्ति की जान किसी तरह बचाई.
बता दें इससे पहले हाल ही में आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) पर बीते शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया था. दरअसल चलती ट्रेन से युवक को उतरना काफी भारी पड़ा और वह ट्रैक पर ही फिसलकर गिर गया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के तुरंत एक्शन की वजह से युवक को बचा लिया गया.
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिरी महिला, RPF के जवानों ने बचाई जान: देखें VIDEO
इस घटना की एक वीडियो ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर की गई. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक चलती ट्रेन से कुद जाता है लेकिन बैलेंस सही नहीं होने की वजह से वह रेलवे ट्रैक पर ही फिसलकर गिर जाता है. इस दौरान वहां गस्त लगा रहे दो पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचते हैं और अपनी सूझबूझ से युवक की जान बचाते हैं.