कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, पिछले 24 घंटे में 5537 मामले पाए जाने के बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 80 हजार के पार पहुंची

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि इस महामारी से जहां महाराष्ट्र में 5537 नए मरीज पाए गए है. वहीं 198 लोगों की जा गई है. जो महाराष्ट्र में जहां पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 हो गई है. जिसमें 79,075 एक्टिव मामले हैं. वहीं 93,154 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 8053 लोगों की जान गई है.

कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चपते में तमिलनाडु और दिल्ली के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे पहले स्थान पर हैं. महाराष्ट्र में हर दिन कोविड-19 के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में हालात बिगड़ते देख महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी से राज्य की जनता को बचाया जा सके. लेकिन देखने को मिल रहा है कि लॉकडाउन के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने वालें लोगों को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 5537 नए मरीज पाए गए है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि इस महामारी से महाराष्ट्र में 5537 नए मरीज पाए गए है. वहीं 198 लोगों की मौत हुई है. इस तरह कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 हो गई है. जिसमें 79,075 एक्टिव मामले हैं. वहीं 93,154 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 8053 लोगों की जान गई है. यह भी पढ़े: कोरोना से महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 77 पुलिस वाले पाए गए पॉजिटिव, 1 की मौत, मरने वालों की संख्या 60 पहुंची

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,442 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 89,802 पहुंच गया है. यदि पूरे देश की बात करें तो कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 17,400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

 

Share Now

\