महाराष्ट्र पुलिस के 2,562 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित, अब तक 34 की मौत

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी अधिकारिक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य पुलिस में कोई नया कोरोना वायरस का मामला नहीं मिला है. हालांकि पुलिस बल में कुल कोरोनो वायरस के 2,562 मामलो की पुष्टी हुई है और 34 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है.

मुंबई पुलिस (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम जनता के साथ ही पुलिसकर्मी (Police) भी महामारी की जद में आ रहे है. अब तक कम से कम 2,562 पुलिसकर्मी कोविड-19 की चपेट में आ चुके है. जबकि संक्रमण से 34 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से पुलिस महकमे में जानलेवा वायरस के प्रसार की रफ्तार धीमी हुई है.

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी अधिकारिक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य पुलिस में कोई नया कोरोना वायरस का मामला नहीं मिला है. हालांकि पुलिस बल में कुल कोरोनो वायरस के 2,562 मामलो की पुष्टी हुई है और 34 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है. लगता है, महाराष्ट्र में सरकार के नाम पर सर्कस चल रहा है : राजनाथ सिंह

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण से जान गंवाने वाले अधिकतर पुलिसकर्मी मुंबई में तैनात थे. सोमवार शाम तक मुंबई पुलिस में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,035 थी. जबकि 813 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके है. पुलिस उपायुक्त (संचालन) और मुंबई पुलिस प्रवक्ता प्रणय अशोक (Pranaya Ashok) ने बताया कि मुंबई में कुल 21 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस की वजह मौत हुई है. कोरोना के मामले में चीन से आगे निकला महाराष्ट्र, संक्रमितों की संख्या 86 हजार के करीब

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का फैसला लिया है. साथ ही संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

Share Now

\