Maharashtra: कोरोना के कहर बीच उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, नागपुर में उमड़ी भीड़

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर से जो तस्वीरें सामने आई हैं वह भयावह है. कोरोना के खतरे के बीच यहां भीड़-भाड़ से लोग किसी तरह का परहेज नहीं कर रहे हैं.

नागपुर में उमड़ी भीड़ (Photo Credits: ANI)

नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने का क्रम रविवार को भी जारी रहा. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Dept) की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,971 नए केस सामने आए, इस दौरान 35 मरीजों की मौत हुई हैं. इस बढ़ती संख्या के चलते महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है. मुंबई सहित पूरे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए बीएमसी ने अपनी कार्रवाई और तेज करते हुए कड़े नियम लागू किए हैं, लेकिन बावजूद इसके लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ रही हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर से जो तस्वीरें सामने आई हैं वह भयावह है. कोरोना के खतरे के बीच यहां भीड़-भाड़ से लोग किसी तरह का परहेज नहीं कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने नागपुर के सिताबुल्दी (Sitabuldi) की तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में दिख रहा है, कि कैसे में रोड पर सड़क पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. Maharashtra: कोरोना के बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? जानें क्या बोले CM उद्धव ठाकरे.

नागपुर की तस्वीरें:

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि अगर कोरोना महामारी की स्थिति बिगड़ती है, तो हमें लॉकडाउन लगाना होगा. जो लोग लॉकडाउन चाहते हैं वे बिना मास्क के घूम सकते हैं जबकि जो नहीं चाहते हैं उन्हें मास्क पहनना चाहिए और सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

रविवार को बीएमसी ने मुंबई में एक ही दिन में कुल 16,154 लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने का जुर्माना लगाया गया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सोमवार से महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक समारोहों पर रोक लगाई जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\