मुंबई से आई राहतभरी खबर, धारावी-माहिम और दादर के पास के कोरोना हॉटस्पॉट से आज भी नहीं मिला मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच रविवार शाम मुंबई से एक अच्छी खबर आई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के धारावी, माहिम और दादर के पास स्थित कोविड-19 (COVID-19) हॉटस्पॉट क्षेत्रों से लगातार दूसरे दिन भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच रविवार शाम मुंबई से एक अच्छी खबर आई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के धारावी (Dharavi), माहिम (Mahim) और दादर (Dadar) के पास स्थित कोविड-19 (COVID-19) हॉटस्पॉट क्षेत्रों से लगातार दूसरे दिन भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जबकि धारावी में आज 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में आज 324 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 13 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ शहर में कुल कोरोना के 5194 मरीज हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 204 हो गई है. जबकि इलाज के बाद स्वास्थ्य होने पर आज 135 मरीजों की छुट्टी दे दी गई है. राज्यभर में अब तक कुल 897 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 31 पत्रकार हुए ठीक, सभी को किया गया डिस्चार्ज
वहीं, धारावी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नये मामले सामने आने के साथ इलाके में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 275 हो गये हैं. जबकि अब तक कुल 14 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक है जहां लगभग 15 लाख लोग छोटी-छोटी झुग्गियों में रहते हैं. यह शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है.
राज्यभर की बात करें तो आज कुल 440 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि 19 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 8068 हो गई है. जानलेवा वायरस ने कुल 342 लोगों की जिंदगियां छीन ली है. लेकिन अच्छी बात यह रही कि अब तक कुल 1188 रोगी घातक बीमारी से निजात पा चुके है. प्रवासी मजदूरों को लेकर बोले उद्धव ठाकरे, फिलहाल ट्रेनें तो नहीं चलेंगी, लेकिन घर भेजने के लिए निकाल रहे हैं रास्ता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि राज्य में लागू पाबंदियों में ढील देने का निर्णय तीन मई को देशव्यापी लॉकडाउन समाप्त होने पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा. राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा अगले सप्ताह की जाएगी. उसके बाद लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा.