Maharashtra: नासिक में बच्ची की दर्दनाक मौत, शरीर पर गर्म पानी गिरने से 10 महीने की मासूम ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बाथरूम में नहाने के लिए किए गए गर्म पानी की चपेट में आने से 10 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई है. शरीर पर गर्म पानी गिरने के बाद आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची ने जम तोड़ दिया.

representative image (Photo: Pixabay)

महाराष्ट्र  (Maharashtra) के नासिक (Nashik) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बाथरूम (Bathroom) में नहाने (Bath) के लिए किए गए गर्म पानी (Hot Water) की चपेट में आने से 10 महीने की मासूम बच्ची (10-Month-Old Baby) की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना जूना गंगापुर नाका क्षेत्र के राठी अमराई इलाके में स्थित श्री साईं अपार्टमेंट में घटी है, जहां बच्ची के शरीर पर गर्म पानी गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई. बच्ची का नाम आवेरा शुभम इंगले बताया जा रहा है. इस घटना के बाद सरकारवाड़ा पुलिस ने अचनाक मौत का मामला दर्ज किया है. हालांकि शरीर पर गर्म पानी गिरने के बाद आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची ने जम तोड़ दिया.

पुलिस की मानें तो जूना गंगापुर नाका क्षेत्र के राठी अमराई इलाके में स्थित श्री साईं अपार्टमेंट में इंगले परिवार रहता है. कथित तौर पर शनिवार को बच्ची को नहलाने के लिए गर्म पानी निकाला गया, लेकिन न जाने कैसे गर्म पानी उसके शरीर पर गिर गया. गर्म पानी की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें: Measles Outbreak In Maharashtra: महाराष्ट्र में खसरा का प्रकोप, जनवरी से अब तक 538 मामलों की पुष्टि

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में करीब तीन दिन तक पीड़ित बच्ची का इलाज चला, लेकिन डॉक्टर मासूम की जान बचाने में असफल रहे और मंगलवार की रात बच्ची ने दम तोड़ दिया. सरकारवाड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसी तरह की एक घटना डेढ़ महीने पहले सामने आई थी, जब एक बच्चा खेलते समय तालाब में गिरकर बेहोश हो गया था और इलाज के दौरान उसकी  मौत हो गई थी. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की है.

Share Now

\