मुंबई, 18 दिसंबर: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित गोरेगांव इलाके (Goregaon Area) से दो पत्रकारों को पुलिस ने एक सैलून/स्पा मालिक (Salon/Spa Owner) से पैसा मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गोरेगांव एसीपी दीपक फटांगारे (ACP Deepak Phatangare) ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि स्पा मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले दो महीनों से दो पत्रकार उनसे पैसा मांग रहे हैं. उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा.
सैलून/स्पा मालकिन का नाम पूनम अशोक जैन (Poonam Ashok Jain) है. पूनम का आरोप है कि दोनों आरोपी व्यक्ति उसे पिछले दो महीनें से डरा धमकाकर पैसे मांग रहे थे. आरोपियों ने महिला को बताया कि अगर पार्लर का धंधा करना है तो हमे पैसे दो नही तो तुम्हारा धंधा आज का आज हम बंद करवा देंगे. रोज रोज के इस धमकी से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत गोरेगांव पुलिस में दर्ज कराई.
Maharashtra: 2 journalists arrested by police for extorting money from a salon/spa owner in Goregaon
"A salon/spa owner complained that 2 journalists were extorting money from her for the last 2 months. We laid a trap & caught them," says Deepak Phatangare, ACP, Goregaon pic.twitter.com/Wk9j7iwEX8
— ANI (@ANI) December 18, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मुंबई में सुबह छाया रहा कोहरा, अधिकतम तापमान में गिरावट से हुई ठंड
महिला के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद गोरेगांव पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. जिसमें वो कामयाब भी हुए. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते हैं. पुलिस के अनुसार दोनों ही आरोपी अनपढ़ है जो पढ़ना भी नही जानते और खुद को पत्रकार बताकर लोगो से पैसे ऐंठने का काम करते हैं.