Sanjay Rathore Car Accident: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी का यवतमाल में एक्सीडेंट, बाल, बाल बचे! ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी; VIDEO
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. यह हादसा बीती रात करीब 2:30 बजे उस समय हुआ जब वह यवतमाल से अपने घर के लिए लौट रहे थे. उसी समय उनकी कार का एक पीकअप से टक्कर होने की वजह से यह हादसा हो गया.
Sanjay Rathore Car Accident: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. यह हादसा बीती रात करीब 2:30 बजे उस समय हुआ जब वह यवतमाल से अपने घर के लिए लौट रहे थे. उसी समय उनकी कार का एक पीकअप से टक्कर होने की वजह से यह हादसा हो गया. राहत वाली बात रही कि कार का एयरबैग खुलने से संजय राठौड़ बाल- बाल बच गए. लेकिन एक्उसीडेंट में उनका ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद उनके ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि यह हादसा गांव कोप्रा के पास हुआ, जब मंत्री राठोड़ का काफिला पोहरगढ़ से यवतमाल की ओर जा रहा था. उसी समय एक पीकअप से उनकी कर की टक्कर हो गई. यह भी पढ़े: CM Shinde On Pune Accident: एक्सीडेंट के दिन से ही मैं पुणे पुलिस कमिश्नर के संपर्क में हूं, आरोपी कितना ही बढ़ा क्यों न हो, भेदभाव नहीं होना चाहिए; सीएम एकनाथ शिंदे का बयान -( Watch Video )
संजय राठोड की गाड़ी का यवतमाल में एक्सीडेंट:
दरअसल पीएम मोदी कल यानी पांच अक्टूबर को पोहरागढ़ में नंगारा संग्रहालय का उद्घाटन करने आ रहे रहे है. उनके आगमन को लेकर इस कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है .इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को संजय राठौड़ यहां आये हुए थे. तैयारियों का जायजा लेने के बाद रात में वे पोहरागढ़ से यवतमाल लौट रहे थे. तभी दिग्रास-अर्नी रोड पर कोपरा गांव के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.
संजय राठौड़ पूरी तरह से सुरक्षित:
हादसे के बाद मंत्री संजय राठौड़ कार्यालय की तरफ से दी जानकारी दी गई. जिस जानकारी में बताया गया कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन उनके कार का जिस तरफ से एक्सीडेंट हुआ है. उसको देखकर यह खा जा रहा है कि यदि कर एयरबैग समय पर नहीं खुलता तो बड़ा हादसा हो सकता था.