Maharashtra Lockdown: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अकोला और परभणी में भी लगा लॉकडाउन, पुणे में नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र में कोराना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. महामारी के बढ़ते संकट को ध्यान में रखते हुए नागपुर के बाद अब अकोला में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पुणे में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है.

लॉकडाउन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोराना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. महामारी के बढ़ते संकट को ध्यान में रखते हुए नागपुर (Nagpur) के बाद अब अकोला (Akola) और परभणी (Parbhani) में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पुणे (Pune) में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लगेगा. होटल और मॉल रात के 10 बजे तक खुले रहेंगे जबकि स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

वहीं, अकोला में शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है जबकि परभणी में आज रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को कहा कि जिलाधिकारी से बात हुई है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. यह भी पढ़ें- Nagpur Lockdown: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, नागपुर में फिर से लगा लॉकडाउन.

ANI का ट्वीट-

नवाब मलिक ने बताया कि रात 12 बजे से परभणी में लॉकडाउन शुरू होगा. उन्होंने कहा कि हम परभणी और अन्य पड़ोसी जिलों के लोगों से सहयोग करने की अपील करते हैं. गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर गुरुवार को नागपुर में लॉकडाउन लागू करने का ऐलान हुआ था. नागपुर में 15 से 21 मार्च के बीच 'सख्त लॉकडाउन' लागू रहेगा.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे जबकि सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज होगा. जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाली दुकानें खुली रहेंगी. शराब की बिक्री केवल ऑनलाइन होगी.

Share Now

\