महाराष्ट्र का एक ऐसा जेल जहां है भूतों का साया, रात में आती है पायल-घुंघरुओं की आवाज
जेल में बंद महिला कैदी के अनुसार जब वह रात में सो जाती है उसके सोने के बाद जेल में उसे सफेद साड़ी में एक महिला की परछाई दिखती है. महिला के पैरों से पायल-घुंघरुओं की आवाज आती है.
मुंबई: देश की जेलों में गैंगवार मारपीट या फिर जेल से भाग जाने की घटनाओं के बारे में अब तक आपने सुना होगा. लेकिन आपको मुंबई से सटे कल्याण जेल के बारे में एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग हो जाएंगे. कल्याण जेल में एक महिला ने जेल अधिकारियों से जेल में भूत होने को लेकर शिकायत की है. महिला कैदी का कहना है रात में सोने के दौरान उसके पास भूत आता है.
जेल में बंद महिला कैदी के अनुसार जब वह रात में सोती है तो उसे सफेद साड़ी में एक महिला की परछाई दिखती है. महिला के पैरों से पायल-घुंघरुओं की आवाज आती है. वही कुछ और कैदियों ने भी जेल अधिकारियों से जेल में भूत होने को लेकर अधिकारियों से शिकायत की है. दूसरे अन्य कैदियों का कहना है कि वे लोग जब सो जाते है रात में आंख खुलने पर उन्हें तीन आंखों, लंबे बालों और उल्टे पैरों वाली सफेद साड़ी पहने चुड़ैल दिखती हैं
कैदियों के इस शिकायत के बाद जेल प्रशासन भी परेशान हो गया है. इनके अंधविश्वास को दूर करने के लिए एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है. जेल अधिकारियों का कहना है कि जरुरत पड़ने पर इनका इलाज भी करवाया जाएगा.