Maharashtra and Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान, झारखंड में 67.59 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट
Maharashtra and Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र में एक ही चरण में आज 288 सीटों तो वहीं झारखंड में 81 सीटों में दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव हुआ. जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. दोनों राज्यों में चुनाव आयोग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान हुए हैं. फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.
वहीं झारखंड में 81 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हो गया. बुधवार को दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर 67.59 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह शाम 5 बजे तक का प्रारंभिक आंकड़ा है। फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके पहले 13 नवंबर को 43 सीटों पर पहले चरण में हुए चुनाव में 66.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. संथाल परगना की महेशपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 79.40 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Exit Poll 2024 Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल जारी, Republic Bharat पर देखें लाइव नतीजे
झारखंड में शाम 5 बजे तक 67.59 तक मतदान:
दोनों राज्यों के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे:
चुनाव से पहले सभी पार्टियां जीत को लेकर दावा कर रही है. हालांकि महराष्ट्र और झारखंड में किसके सिर पर सेहरा बंधेंगे. इसका पट 23 नंबर को पता चलेगा. क्योंकि दोनों राज्यों के वोटों की गिनती इस दिन होने वाले हैं.