Maharashtra: महाराष्ट्र में आज से खुल गए रेस्टोरेंट, होटल और बार, इन नियमों का करना होगा पालन
6 महीने बाद खुला होटल, रेस्टोरेंट ( फोटो क्रेडिट- ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज से रेस्टोरेंट, बार और फ़ूड कोर्ट खुल गए. राज्य की सरकार ने इससे पहले ही होटल-रेस्टोरेंट व बार खुलने के लिए दिशा-निर्देश ( SOP) जारी कर दिया था. जिसमें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही रेस्टोरेंट (Restaurants) और बार (Bars) को शुरू करने की इजाजत दी गई है. लॉकडाउन के बाद से मुंबई समेत राज्य के सभी होटल, बार और रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इन्हें फिर 6 महीने के बाद खोलने का फैसला लिया गया है. इस दौरान कोरोना का संक्रमण और न फैले इसका विशेष ध्यान रखा गया है. इस दौरान होटल-रेस्टोरेंट व बार में प्रवेश करते समय कस्टमर को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. यदि ऐसा नहीं करता है तो उसे इंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा स्क्रीनिंग भी अनिवार्य होगा.

वहीं, होटल,बार और रेस्टोरेंट कस्टमर को सर्विस देने वाले कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. राज्य सरकार ने अपने निर्देश में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण और कोचिंग संस्थान बंद रखने का फैसला पहले ही ले चुकी है. इसके साथ ही सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, मॉल में थिएटर, बाजार, सभागार आदि बंद रहेंगे.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले अब 15 लाख की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए सभी को सतर्क रहना होगा. वहीं, अब होटल, रेस्टोरेंट और बार के खुलने पर और भी सरकार को सतर्क रहना होगा. आंकड़ो पर पर नजर डालें तो रविवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरोना से और 326 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 38,084 तक जा पहुंचा. राज्य में 13,702 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 14,43,409 हो गई. अब तक 11,49,603 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय 255,281 सक्रिय मरीज हैं.