महाराष्ट्र: मुंबई में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शराब की शुरू होगी होम डिलीवरी
शराब (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों को देखते हुए हाल ही में उद्धव सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया था. राज्य में इस महामारी के सर्वाधिक 41 हजार 6 सौ 42 मरीज हैं. इसी बीच राज्य में जारी लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, 'कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सीलबंद बोतल में शराब बेचने वाली शराब की दुकानों को ग्राहक के घर के पते पर शराब की डिलीवर करने की अनुमति दी जा सकती है.'

बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने टोकन सिस्टम के जरिए शराब की बिक्री की अनुमति दी थी. बात करें राज्य में इस महामारी के बारे में तो इस जानलेवा वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही देखें जा रहे हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 41 हजार 6 सौ 42 है. इसके अलावा राज्य में इस महामारी के चपेट में आने से 1 हजार 4 सौ 54 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 11 हजार 7 सौ 26 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- नवजात जुड़वा भाई-बहन कोरोना वायरस से संक्रमित, गुजरात के सबसे कम उम्र के कोविड-19 मरीज

वहीं बात करें देश के बारे में तो शुक्रवार सुबह यानि आज कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 1.18 लाख के पार पहुंच गया. जबकि 3583 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 48 हजार 533 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. बीते एक दिन में 6088 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए हैं, जबकि 148 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है.