COVID-19: मुंबई में मिला वेरिएंट XE है या नहीं? जानें स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने क्या कहा

COVID19 के नए 'XE' वेरिएंट के बारे में पूछे जाने पर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "स्वास्थ्य विभाग 'XE' संस्करण पर किसी भी पुष्टि पर नहीं पहुंचा है क्योंकि अभी तक कोई NIB (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल) रिपोर्ट नहीं है. घबराने की जरूरत नहीं है."

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

मुंबई में कोरोना वायरस के XE वेरिएंट की पुष्टि के कुछ समय बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात का खंडन कर दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बुधवार को मुंबई में कोरोना के नए XE वेरिएंट (XE Varient) का पहला केस मिलने वाली खबरों का खंडन किया है. मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा साक्ष्य XE वैरिएंट होने की पुष्टि नहीं करते हैं. पूरे मामले में अब महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि नहीं करता है. COVID-19 Variant XE in India: कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन का 'एक्सई' वैरिएंट? इसके संक्रमण के प्रमुख लक्षण कौन-कौन से हैं? 

COVID19 के नए 'XE' वेरिएंट के बारे में पूछे जाने पर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "स्वास्थ्य विभाग 'XE' संस्करण पर किसी भी पुष्टि पर नहीं पहुंचा है क्योंकि अभी तक कोई NIB (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल) रिपोर्ट नहीं है. घबराने की जरूरत नहीं है."

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बड़ा बयान 

राजेश टोपे ने कहा, जानकारी के अनुसार, 'XE' वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट की तुलना में 10 फीसदी अधिक संक्रामक है जो फ्लू की तरह है. हम एक रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे; केंद्र या NIB से एक पुष्टिकरण रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. इसलिए महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि नहीं करता है.

BMC ने की थी XE वेरिएंट की पुष्टि

बुधवार को BMC की तरफ से बताया गया था कि मुंबई में कप्पा वेरियंट और "XE" वेरियंट के एक-एक मामले सामने आए. BMC ने एक बयान जारी कर बताया कि कोविड-19 वायरस जेनेटिक फार्मूला निर्धारण के तहत मुंबई में किये गए 11वें टेस्ट के परिणाम में 230 नमूने में से 228 (99.13%) रोगियों में ओमिक्रॉन का पता चला, जबकि एक संक्रमित ओमिक्रॉन के 'XE' वेरियंट से और एक अन्य कोरोना वायरस के के 'कप्पा' वेरियंट से पीड़ित है.

WHO ने दूसरे कोविड म्युटेंट स्ट्रेन एक्सई (XE) को लेकर चेतावनी जारी की है. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि यह दो ओमिक्रॉन सब-वेरियंट यानी उपप्रकारों का एक हाइब्रिड स्ट्रेन है. जिसकी फैलने की क्षमता ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा है. प्रारंभिक अध्ययनों में दावा किया गया है कि कोरोना के BA.2 वेरियंट की तुलना में XE स्ट्रेन की वृद्धि दर 10 प्रतिशत अधिक है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\