Lockdown 5.0: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा कर्फ्यू
लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना महामारी (Coronavirus) को रोकने को लेकर भारत सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया हैं. ताकि इस महामारी को रोजा जा सके. हालांकि लॉकडाउन 5.0 में सरकार द्वारा काफी छूट दी गई हैं. गृह मंत्रालय के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना महामारी को रोकने को लेकर महाराष्ट्र में रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए लॉकडाउन (Lockdown) 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) ने बिहार में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है. ताकि इस महामारी को राज्य में कोरोना वायरस को रोका जा सके. क्योंकि दूसरे अन्य राज्यों की तरफ बिहार भी इस महामारी की चपेट हैं हैं.

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) के अनुसार आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध रहेगा. वहीं महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ाने से पहले शनिवार रात को गृह मंत्रलाय (Home Department) द्वारा लॉकडाउन 5.0 बढ़ाए जाने के बाद पंजाब सरकार (Punkab Govt) ने भी लॉकडाउन 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया. ताकि राज्य के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके. यह भी पढ़े:  5.0: राजस्थान में 1 जून से सभी सरकारी और निजी क्षेत्र कार्यालयों पूरी क्षमता के साथ कामकाज की अनुमति

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया:

लॉकडाउन 5 में महाराष्ट्र में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद:

बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र इस महामारी को लेकर ज्यादा ही परेशान हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 62,228 से संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं वहीं 2,098 लोगों की जान जा चुकी हैं. यदि पूरे देश की बात करें तो अब तक 182143 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. जबकि 5164 लोगों की जान गई हैं. वहीं 86984 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि एक्टिव मामले 89995 है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. क्योंकि महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के महामारी कोलेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रही हैं. क्योंकि विपक्ष का कहना है कि उद्धव सरकार कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को संभल नहीं पा रही हैं. इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए.